भोपाल। एक छोटे से वायरस ने पूरी दुनिया को घुटनों पर ला दिया है, देश में लॉकडाउन के बावजूद कई प्रदेशों में हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमण फैल रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात के बाद चौथे नंबर सबसे ज्यादा आंकड़े मध्यप्रदेश में मिल रहे हैं. ऐसी विपदा के वक्त जनप्रतिनिधि कितने जागरुक हैं, एक ही जानकारी को अलग-अलग तथ्यों के साथ पेश कर रहे हैं, जिससे लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं.
इंदौर के जुनी थाना प्रभारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि जुनी थाना प्रभारी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि कैलाश विजयवर्गीय बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की वजह से टीआई की मौत हुई है. ऐसी महामारी के वक्त बिना स्वास्थ्य मंत्री के ही पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और जनप्रतिनिधियों को अपने ही प्रदेश की जनता की सुध नहीं है.
इंदौर में रविवार को टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई, जिसके बाद श्रद्धांजलि देने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया. कैलाश विजयवर्गीय और सीएम के ट्वीट में साफ पता चल रह है कि उन्हें अपने पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों की कितनी सुध है.
टीआई की मौत के बाद जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि योद्धा को नमन, कोरोना से युद्ध लड़ते हुए जाबांज पुलिस अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंशी का निधन दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ. अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई, देश को आप पर गर्व है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी ने आज दम तोड़ दिया. अपने दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे.
दूसरे ट्वीट में सीएम ने लिखा है कि इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी. लेकिन कल देर रात अचानक ही 2 बजे उनकी मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है.