मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर...

By

Published : Aug 19, 2020, 9:00 AM IST

Ten big news of madhya pradesh
अब तक की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर

19 अगस्त की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेगी.

मुझे विश्वास नहीं था कि उपचुनाव के लिए इतनी मेहनत करेंगे कमलनाथ: दिग्विजय सिंह

छिंदवाड़ा पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि, जिन गद्दारों ने मिलकर हमारी सरकार गिराई उपचुनाव में जनता उनको सबक सिखाएगी, इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर इतनी मेहनत करेंगे, उन्हें भरोसा ही नहीं था.

MP में 47,375 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1,141

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 990 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 47,375 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1141 हो गया है, 688 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 35713 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10521 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.

बाल आयोग ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लिखा पत्र, प्रदेश में हुक्का लॉन्ज पर प्रतिबंध लगाने की मांग

भोपाल में बढ़ते हुक्का लाउंज और बच्चों के लगातार उसके उपयोग को बढ़ते देख बाल आयोग ने नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा है. साथ ही प्रदेश में संचालित हो रहे हुक्का लाउंज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

कैबिनेट मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव, कल सिंधिया के साथ मंच किया था साझा

मध्य प्रदेश के एक और कैबिनेट मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव, विधायक करेंगे कॉलेज की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन

बैरसिया में आज शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज की नवीन बिल्डिंग निर्माण का भूमिपूजन मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करने वाले थे. लेकिन उनकी मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक करेंगे भूमिपूजन.

कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को नहीं है मंत्री बने रहने का अधिकार, जल्दी छोड़ें पदः विवेक तन्खा

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के जरिए सुप्रीम कोर्ट में बिना विधायक के मंत्री बनाए गए नेताओं पर एक याचिका दायर की थी. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है.

दुष्कर्म के आरोपी ने की भागने की कोशिश, गंदे नाले में कूदकर पुलिस ने धर दबोचा

रायसेन जिले में बलात्कार के मामले में पकड़े गए आरोपी के द्वारा पुलिस की गिरफ्त से भागने की नाकाम कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए उसे कुछ ही देर में गंदे नाले में कूदकर पकड़ लिया.

इंग्लैण्ड के लोघ्बौरौघ विश्वविद्यालय और खेल विभाग के मध्य पहली बार होगा अनुबंध

इंग्लैण्ड के लोघ्बौरौघ विश्वविद्यालय और खेल विभाग के मध्य स्पोर्ट्स साइंस रिसर्च के लिये पहली बार अनुबंध होगा. इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि, जल्द ही भोपाल के बरखेड़ा नाथू स्थित खेल विभाग से आवंटित भूमि पर विश्व-स्तरीय स्पोर्ट्स साइंस सेंटर बनाया जाएगा. इसके साथ ही वेबिनार के माध्यम से कई विषयों पर चर्चा हुई.

हल्की बारिश में बह गया सेमरा गांव को जोड़ने वाला पुल, ग्रामीण हो रहे परेशान

चर्गवा रोड से सेमरा गांव के लिए जाने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क से गुजरने वाले नाले पर बना पुल दूसरी बारिश में ही बह गया है. पुल बहने के बाद आदिवासी बाहुल्य इलाके में ग्रामीणों की मदद करने के लिए अधिकारी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details