इंदौर।मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन और रमेडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टाक्स फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अस्पतालों में डॉक्टर्स के साथ अभद्रता रोकने के लिए अस्पतालों में फोर्स तैनात करने के भी निर्देश प्रदेश के गृह मंत्री ने दिए हैं. ये सभी निर्देश गृह मंत्री ने पुलिस मुख्यालय में DGP और अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिए. इस दौरान गृह मंत्री ने जानकारी दी कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है.
3 दिन में खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत
मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर भी गृह मंत्री ने मीडिया को जानकारी दी. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में दो से तीन दिनों में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म हो जाएगी. रेल मार्ग, सड़क मार्ग और हवाई मार्ग से ऑक्सीजन पहुंचाने की सभी व्यवस्था हो गई है. पीएम की प्लानिंग पर काम किया जा रहा है.
रेमडेसिविर इंजेक्शन में ग्लूकोज भर बेच रहे थे आरोपी, पुलिस ने 2 को पकड़ा