भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं. 29 फरवरी को भी वन मंत्री उमंग सिंघार के किसी बयान को आधार बनाकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर टिप्पणी की थी. ये टिप्पणी मंत्री उमंग सिंघार के समर्थकों को नागवार गुजरी है. यही वजह है कि देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर उमंग सिंघार के फैंस क्लब के सदस्य पहुंच गए. उन्होंने सद्बुद्धि के लिए शिवराज सिंह को तुलसी का पौधा भेंट किया. इस दौरान उनके शासनकाल के दौरान आ रही समस्याओं की समाचार प्रतियां भी सौंपी गई.
उमंग सिंघार फैंस क्लब के पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि 29 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था. जिसके संदर्भ में वे लोग पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आए थे और उन्हें बताया है कि आज जो समस्याएं दिखाई दे रही हैं, वह उनके ही 15 वर्ष के शासन काल की देन है, क्योंकि शिवराज शासनकाल के दौरान अधिकारी वर्ग ना उनकी और ना ही उनके मंत्रियों की बात सुना करते थे. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान किया था, जिसकी पेपर कटिंग उन्हें सौंपा है, ताकि उनकी पुरानी यादें दोबारा से ताजा हो सके.