मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्र की संदिग्ध मौत के बाद शिवराज सिंह ने हॉस्टल का लिया जायजा, मृतक के घर पहुंचकर आर्थिक मदद का किया एलान

सीहोर के बुदनी में अनुसूचित जाति छात्रावास में हुई छात्र की संदिग्ध मौत के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह और क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव ने अनुसूचित छात्रावास का जायजा लिया है.

शिवराज सिंह ने हॉस्टल का लिया जायजा

By

Published : Nov 15, 2019, 1:54 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 5:05 AM IST

सीहोर- जिले के बुदनी में अनुसूचित जाति छात्रावास में हुई छात्र की संदिग्ध मौत के बाद कलेक्टर ने हॉस्टल अधिक्षक को निलंबित कर दिया था, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसी के चलते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव अनुसूचित छात्रावास पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही शिवराज सिंह और सांसद रमाकांत भार्गव मृतक के घर भी पहुंचे थे.

शिवराज सिंह ने हॉस्टल का लिया जायजा

मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कंहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, छात्रवास बनवाए हैं, टीवी रूम से लेकर डायनिंग हाल तक कि व्यवस्था है, लेकिन अब सारी व्यवस्थाएं अव्यवस्थाओं में परिवर्तित हो गई हैं. उन्होंने कहा इस मामले की गहराई से पूरी जांच करवाएंगे. दोषी को नहीं छोडेंगे, बच्चें के परिवार की मदद सरकार को करनी होगी. साथ ही उन्होंने बच्चे के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की बात कही है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद रमाकांत भार्गव मृतक के ग्राम भड़कुल में उसके घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही शिवराज सिंह ने एसडीएम और डीआरओपी से कहा है कि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए. छात्रवास की व्यवस्थाओं पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए 25 नवंबर को बुदनी में जन अदालत लगाने की बात कही है.

Last Updated : Nov 15, 2019, 5:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details