मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैरा खिलाड़ी रुबिना ने विश्व कप में देश को दिलाया कांस्य पदक, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने खेल से आए दिन नए कीर्तिमान गढ़ते रहते हैं, इसी कड़ी में शूटिंग खेल की खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस का नया नाम जुड़ गया है .

रुबिना ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में देश को दिलाया कांस्य पदक,

By

Published : Jul 30, 2019, 11:01 PM IST

मध्य प्रदेश की रूबीना ने क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 से 31 जुलाई तक हो रहे वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर पैरा वीमेन इवेंट में देश को कांस्य पदक दिलाया है, इसके साथ ही रुबीना ने 206.3 अंकों के साथ जूनियर का नया विश्वरिकॉर्ड बनाया है. जूनियर वर्ग में रुबीना ही एक मात्र खिलाड़ी रही जो सीनियर वर्ग में भागीदारी करते हुए फाइनल तक पहुँची है.
उन्होंने क्वॉलीफिकेशन राउंड में 600 के खिलाफ 557 अंक और 206.3 अंक हासिल किये है.रुबीना की इस सफलता पर खेल मंत्री जीतू पटवारी ने वर्ल्डशूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्डकप में खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए बधाई दी, इसके साथ ही संचालक डॉ एस.एल थोउसेन ने भी रुबीना की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी. भारतीय टीम में शामिल 11 खिलाड़ियों में रुबीना मध्यप्रदेश की एक मात्र खिलाड़ी है जिनका इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. रुबीना ने साल 2017 में बैंकॉक में हुए वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था. उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 15 स्वर्ण और 2 रजत प्रदेश को दिलाये है.इस समय रुबीना शूटिंग अकादमी के मुख्य कोच जसपाल राणा और सहायक कोच जयवर्धन सिंह चौहान से शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details