मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरटीआई एक्टिविस्ट ने IAS एसोसिएशन पर साधा निशाना, हनी ट्रैप में फंसे आईएएस अधिकारियों पर हो कार्रवाई

आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने हनी ट्रैप मामले पर आईएएस एसोसिएशन की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि इस मामले जो भी आईएएस अधिकारी शामिल है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

आरटीआई एक्टिविस्ट ने IAS एसोसिएशन पर साधा निशाना

By

Published : Sep 27, 2019, 8:11 PM IST

भोपाल। आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने हनी ट्रैप मामले पर आईएएस एसोसिएशन की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि IAS एसोसिएशन हनी ट्रैप में कई आईएएस अफसरों के नाम आने पर मौन क्यों हैं. छिंदवाडा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कलेक्टर को देख लेने के बयान पर तो आईएएस एसोसिएशन ने चुनाव आयोग को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन इतने बड़े मामले में अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

आरटीआई एक्टिविस्ट ने IAS एसोसिएशन पर साधा निशाना
अजय दुबे ने कहा कि जब प्रदेश के सबसे बड़े हनी ट्रैप केस में आला अधिकारियों पर NGO को अनुदान और ठेकेदारों को करोड़ो रूपये लाभ पहुंचाने का खुलासा हुआ है, तो आईएएस एसोसिएशन ने मौन व्रत धारण कर लिया है. उनका कहना है कि दुख की बात है कि इस एसोसिएशन की अध्यक्ष महिला अधिकारी है. एसोसिएशन का पाखंड टूटना चाहिए.

आरटीआई एक्टिविस्ट कहा कि मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन जिसकी अध्यक्ष महिला हैं. उस एसोसिएशन का हनी ट्रैप मामले में मौन रहना बड़ा आपत्तिजनक है. इस मामले में शामिल आईएएस अफसरों पर आईएएस एसोसिएशन के द्वारा, अभी तक किसी दागी या मीडिया में जिनके नाम आ रहे हैं, उन पर कार्रवाई नहीं करना काफी दुखद है. हमारी मांग है कि आईएएस एसोसिएशन खुले आम जनता के साथ आए. जो भी उनकी एसोसिएशन के सदस्य आपत्तिजनक गतिविधियों के अलावा एनजीओ को अनुदान देने और ठेकेदारों की मदद करने में संलिप्त पाए गए हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details