भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के कहने पर पुलिस ने किडनैपिंग के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फ्लैट के पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद.
भोपाल में पैसे के लेनदेन को लेकर रियल स्टेट व्यापारी का अपहरण
पैसों के लेनदेन के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि दोनों के बीच एक फ्लैट को लेकर पैसों का विवाद था.
शाहपुरा थाना
बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित में फ्लैट को लेकर पैसे के लेनदेन के लेकर विवाद था. दोनों रियल स्टेट का काम करते हैं. आरोपी ने पीड़ित की इच्छा के खिलाफ उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया. बाद में उसे पैसे के लिए डराया धमकाया. फिर उसे वापस घर छोड़कर चले गए.
पुलिस कर रही कार्रवाई
एएसपी ने बताया कि इस घटना में कार्रवाई की जा रही है. उसकी इच्छा के खिलाफ उसे गाड़ी में बैठाया . इसलिए आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया जा रहा है.