भोपाल। राजधानी के एम्स अस्पताल में ड्यूटी से लौट रहे दो डाॅक्टर्स से पुलिसकर्मियों को बदसलूकी भारी पड़ गई. मामले में पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है. दरअसल बुधवार रात एम्स में ड्यूटी से लौटकर घर जा रहीं डाॅ रिपुपर्णा और उनके साथी डाॅक्टर युवराज की स्कूटी को रोककर पुलिसकर्मी ने पहले पूछताछ की और फिर यह कहते हुए मारपीट कर दी कि इसी तरह घूमने की वजह से देश में कोरोना फैल रहा है.
एम्स के डाॅक्टरों से बदसलूकी पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी, एसपी ने किया लाइन अटैच
भोपाल में एम्स डॉक्टर्स से मारपीट के मामले में पुलिसकर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. कल दोनों डॉक्टरों को पुलिस ने रोककर उनसे मारपीट की थी.
डाॅक्टर से बदसलूकी पड़ी भारी
हालांकि पूछताछ के दौरान दोनों डाॅक्टर्स ने अपने हाॅस्पिटल के आई कार्ड बताते हुए कहा था कि वो एम्स ओपीडी में ड्यूटी करके लौट रहे हैं. मारपीट में दोनों डॉक्टर को चोटें भी आई थीं. जिसके बाद एम्स रेसीडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन ने इसकी लिखित शिकायत एम्स डायरेक्टर से की थी.