मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना दवाई के भी ठीक हो सकती हैं ये बीमारियां, डॉक्टर ने बताए एक से बढ़कर एक उपाय

एम्स के डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह ने बताया कि वर्कशॉप में प्रदेश के सभी सीनियर डॉक्टर्स मौजूद रहे. वर्कशॉप में एंटी मैक्रोब्रियल रेसिस्टेंट पॉलिसी के बारे में बताया गया और यह सभी वरिष्ठ डॉक्टर्स अपने जिलों के बाकी डॉक्टर्स को ट्रेंड करेंगे साथ ही आम जनता तक भी यह बात पहुंचायी जाएगी.

डॉ सरमन सिंह एम्स डायरेक्टर

By

Published : Apr 24, 2019, 12:23 AM IST

भोपाल। एंटी बायोटिकस का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. इसकी गलत जानकारी से मरीज को नुकसान ही होता है. एंटीबायोटिक्स के सही उपयोग के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नेशनल स्वास्थ्य मिशन ने एम्स में आज एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया.

बाइट

एम्स के डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह ने बताया कि वर्कशॉप में प्रदेश के सभी सीनियर डॉक्टर्स मौजूद रहे. वर्कशॉप में एंटी मैक्रोब्रियल रेसिस्टेंट पॉलिसी के बारे में बताया गया और यह सभी वरिष्ठ डॉक्टर्स अपने जिलों के बाकी डॉक्टर्स को ट्रेंड करेंगे साथ ही आम जनता तक भी यह बात पहुंचायी जाएगी. लोगों को भ्रम रहता है कि बिना दवाई लिए वह ठीक नहीं हो सकते जबकि साधारण सर्दी-जुकाम में बिना दवाई लिए ही मरीज ठीक हो सकता है.


एनएचएम के संयुक्त संचालक डॉ पंकज शुक्ला ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश में एंटी बायोटिक का इस्तेमाल बहुत खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है. जिसके लिए जागरूकता लाना बहुत जरूरी है. ऐसी अभी तक चार वर्कशॉप हो चुके है. इनके क्या परिणाम निकले इसके लिए भी जल्द ही एक रिसर्च की जाएगी ताकि इनके इम्पैक्ट के बारे में पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details