मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बारिश के लिए और करना पड़ेगा इंतजार, मौसम विभाग ने जताई संभावना

भोपाल में किसान और लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लोगों को बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि फिलहाल कोई सिस्टम राजधानी में सक्रिय ना होने से बारिश के कोई आसार नहीं हैं.

weather reports
वेदर रिपोर्ट

By

Published : Jul 23, 2020, 7:19 PM IST

भोपाल। राजधानी में अब बादल जल्द नहीं बरसेंगे, राजधानी में बारिश होने के कोई आसार नहीं है. बारिश नहीं होने से लोगों के माथे पर पहले से ही चिंता की लकीरें हैं वहीं फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं. जिससे लोग काफी परेशान हैं. अब बरसात नहीं से किसान भी चिंतित हैं वही तीन-चार दिन बाद भोपाल में बारिश ना होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

जहां पिछले साल सावन के मौके पर बरसात होती थी लेकिन वहीं इस सावन में बारिश कम हुई है. जिसके चलते किसानों और जनता में चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं. वहीं इस बार पूरे जुलाई माह में भी बारिश नहीं हुई है. इसके बाद मानसून विभाग का कहना है कि अभी भी राजधानी व आसपास क्षेत्रों में बरसात होने की कम संभावना है.

बरसात अभी कोसों दूर है और मध्य प्रदेश के अन्य संभाग में इन 2 दिनों में बरसात होने की संभावना है. शहडोल, जबलपुर, उज्जैन सहित अन्य जगह पर बरसात होने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में अभी 4 से 5 दिन तक किसी भी तरह की बरसात नहीं होगी आने वाले समय में मानसून करवट ले तो बरसात होने की संभावनाएं हैं. लेकिन अभी राजधानी में कोई भारी बरसात होने की संभावना नहीं है

ABOUT THE AUTHOR

...view details