भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसे कोरोना अपना रूप बदल देता था. नया वैरिएंट आ जाता था. कोरोना काल में कभी अल्फा आया, बीटा आ गया, लेमटा आ गया, एस्प्रिनलोन आ गया. इसी प्रकार कांग्रेस में भी लोग बदल-बदलकर कमलनाथ पर अटैक कर रहे हैं. इन्हीं सब बातों से पीड़ित होकर क्योंकि पानी अब सिर से ऊपर हो रहा है, इसलिए शायद कमलनाथ ने मना कर दिया होगा. इससे साबित होता है कि कांग्रेस में किस हद तक गुटबाजी चल रही है.
कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर किया पलटवार :बता दें कि गुरुवार को कमलनाथ के चुनाव ना लड़ने वाली बात पर राजधानी सहित सभी जगह पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हालांकि कांग्रेस कमेटी ने कल ही आधिकारिक रूप से इस पर प्रेस नोट जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा ऐसी कोई बात नहीं कही गई. कल देर शाम मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग द्वारा इसको लेकर एक ट्वीट भी जारी किया गया. इसी बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं प्रदेश कांग्रेस की मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा है कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कोरोना में डरोना डरोना कह रहे थे और अब जबकि कमलनाथ वापस से मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की स्थिति में आ गए हैं तो अब फिर से डरोना डरोना कर रहे हैं. गृह मंत्री को मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की चिंता नहीं है, बल्कि सरकार जाने का डर है.