मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें.

mp top news
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 15, 2021, 12:59 PM IST

एमपी में घट रहा राम का कद! रावण प्रेमियों की बढ़ रही संख्या, दशहरे पर नहीं होता पुतला दहन

भले ही रावण देश-दुनिया के लिए विलेन है, पर मध्यप्रदेश के लोगों का रावण प्रेम किसी से छिपा नहीं है, वक्त के साथ यहां राम नहीं बल्कि रावण भक्तों की संख्या बढ़ रही है, कई जिलों में मंदिर बनाकर पूजा की जा रही है, इंदौर में तो पुतला दहन को कोर्ट में चुनौती भी दी गई है, कहीं रावण प्रथम पूज्य है तो कहीं जय लंकेश ही अभिवादन का तरीका है.

बंदूक के दम खेत बन गया 100 बीघा जंगल! सांप निकलने के बाद लकीर पीट रहा प्रशासन

राजा को पता ही नहीं और मुसहर वन बांट लिए! यही हाल कुछ चंबल का है, जहां बंदूक के दम पर मुरैना-धौलपुर के दबंग 100 बीघा जंगल काटकर खेती के लिए जुताई भी करा दिये और शिवपुरी वन विभाग को कानों-कान खबर तक नहीं लगी. जब विधायक ने आवाज उठाई तो सब नींद से जागे और कार्रवाई के लिए पहुंचे, लेकिन सब सांप निकलने के बाद लकीर ही पीटते रह गए.

आंगन में खेल रही थी चार साल की मासूम बच्ची, उठा ले गया तेंदुआ, जानें फिर क्या हुआ?

एक चार साल की मासूम बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. हालांकि तेंदुए के चंगुल से गांव वालों ने बच्ची को छुड़ा लिया, लेकिन बच्ची गंभीर रूप से घायल है.

देवरी से दिल्ली का सफर! पीएम से मिलने 20 दिनों में 735 किमी पैदल चले छोटेलाल अहिरवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए सागर जिले के जैतपुर पिपरिया गांव के छोटेलाल अहिरवार 20 दिन में 735 किमी पैदल चले और आखिरकार उनकी मुलाकात भी पीएम मोदी से हो गई, अब घर वापसी पर उनके स्वागत सत्कार की तैयारी की जा रही है.

उज्जैन एलपीजी गैस प्लांट में बड़ा हादसा, दो की मौत
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बॉटलिंग प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की सफाई कर रहे दो कर्मचारियों की गिरने से मौत हो गई. दोनों कर्मचारियों के गिरने के कई घंटे बाद तक दोनों को बाहर नहीं निकाला जा सका था, जिसके चलते दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

सेकेंड डोज के बारे में पूछा तो नर्स ने चप्पल से की युवक की पिटाई, देखें VIDEO

होशंगाबाद के बाबई में एक एएनएम महिला कर्मचारी ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी, जिसके बाद वहां खड़े कुछ युवाओं ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बर्दाश्त नहीं पुरखों का अपमान! राम नहीं यहां रावण हैं भगवान, महिषासुर की भी होती है पूजा

भले ही पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है, लेकिन 50 गांव ऐसे हैं, जहां रावण दहन नहीं बल्कि रावण पूजन की परंपरा है, यहां के लोग रावण और महिषासुर को अपना पूर्वज मानते हैं, इसलिए दोनों की पूजा करते हैं.

Dussehra-2021: जानिए क्या है दशहरा पर नीलकंठ दर्शन का महत्व

दशहरा पर्व (Dussehra festival) को जीत का पर्व कहा जाता है. वहीं, इस पर्व पर नीलकंठ पक्षी (Neelkanth bird) के दर्शन का अलग ही महत्व है, कहा जाता है कि ये पक्षी भगवान शिव का रूप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details