मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top 10 एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top News
एमपी टॉप न्यूज

By

Published : Dec 8, 2022, 3:10 PM IST

MP controversial book लेखिका फरहत खान पुणे में गिरफ्तार, बोले गृहमंत्री-गुजरात की जीत पीएम मोदी को समर्पित

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि इंदौर के लॉ कॉलेज में विवादित पुस्तक लिखने वाली लेखिका फरहद खान को पुणे के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह वहां अपना इलाज करवा रहीं थीं. इसके साथ गृहमंत्री ने गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. हालांकि नरोत्तम मिश्रा गुजरात चुनाव के प्रभारी थे.

Bhopal Skill Park शिवराज ने मंत्री यशोधरा राजे के साथ किया निरीक्षण, 253 करोड़ की लागत से बन रहा ग्लोबल पार्क

मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण किया. यह पार्क उस 35 एकड़ जमीन पर बन रहा है, जो कभी बंजर पड़ी हुई थी. निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान शिवराज के साथ स्किल और डेवलपमेंट मंत्री यशोधरा राजे भी मौजूद थीं. यह पार्क 253 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है. (Bhopal global skill)

Road accident शिवपुरी में बाइक सवार की मौके पर मौत, ट्रॉली का एक्सल टूटा किसान जख्मी, बैतूल में ट्रक से भिड़ी बस 40 घायल

मध्यप्रदेश में बुधवार रात की एक्सीडेंट की रात रही. शिवपुरी में दो और बैतूल से एक एक्सीडेंट की खबर आई है. शिवपुरी में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया जा टकराया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजस्थान से ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों भरकर बेचने आया किसान वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया. ट्रॉली एक्सल टूटने से ट्रैक्टर गड्डे में जा गिरा जिसके नीचे किसान दबकर बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं बैतूल से मिली खबर के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस एक्सीडेंट में करीब 40 यात्री जख्मी हो गए. (Road accident)

बैतूल में थाने के सामने कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर, फिर हुआ ये, देखें..Video..

बैतूल जिले के मुलताई में पुलिस थाने के सामने एक शराबी वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आधा दर्जन लोगो को टक्कर मारकर घायल कर दिया है. जिसके बाद लोगो ने पुलिस के सामने ही कार चालक की जमकर धुनाई कर दी एवं कार के सभी शीशे तोड़ डाले. मुलताई नगर के थाने के सामने बुधवार शाम 6 बजे अचानक हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक आरजे 01 सीई 7694 के चालक ने शराब पी रखी थी. कार चालक गोमन राम जाट नागौर का रहने वाला है. वह अपनी ससुराल आया था. इसके बाद वापस राजस्थान जा रहा था. उसने पहले मुलताई थाने के सामने के बाइक सवार वीरेंद्र सुरजेकर को टक्कर मार कर दी. इस टक्कर में वीरेंद्र गाड़ी में ही फंस गया था.

बैतूल तन्मय तक पहुंचने में लगेगा अभी और वक्त, पानी आने से रेस्क्यू अभियान में हो रही दिक्कत

मध्यप्रदेश के बैतूल में 8 साल के मासूम तन्मय को बचाने के लिए NDRF और SDRF टीमें पिछले 24 घंटे से लगातार जुटी हुईं हैं. बावजूद इसके रेस्क्यू अभियान अभी तक तन्मय के पास नहीं पहुंच पाया है. एडीएम श्मामेंद्र जायसवाल के अनुसार अभी करीब 6 घंटे और लग सकते हैं. गड्ढे में पानी आने से रेस्क्यू अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे को सकुशल बाहर निकालना फिलहाल प्राथमिकता है.

चम्बल की चोर पुलिस, भिंड पुलिस लाइन में खड़े अपने ही वाहनों से चुराया 250 लीटर डीजल, 2 आरक्षक निलंबित

किसी भी जिले में सबसे सुरक्षित माना जाने वाला इलाका पुलिस लाइन होता है. जब वहां पर ही चोर हाथ साफ कर जाए तो यहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. एक ऐसा ही वाकया मध्यप्रदेश के भिंड जिले सामने आया है. यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर दूरी पर स्थिति पुलिस लाइन में खड़े उनके ही वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी हो गया. जिसकी कीमत करीब 24 हजार रुपए बताई जा रही है.

भिंड में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा, 10 देसी कट्टे और जिंदा कारतूस जब्त, संचालक को भी पकड़ा

चम्बल का नाम आते ही दिमाग में हथियारों की तस्वीर भी दिमाग में कौंधने लग जाती है. चम्बल से सटे भिंड में पुलिस ने बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. यह फैक्ट्री गोरमी इलाके में चल रही थी. यहां पुलिस ने 10 अवैध तमंचों के अलावा जिंदा कारतूस और कुछ खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान संचालक को हिरासत में ले लिया लेकिन उत्तर प्रदेश के कासगंज से आये हथियार बनाने वाले कारीगर फरार होने में सफल रहे.

सागर BMC में बन रहा प्रदेश का पहला रिसर्च सेंटर, 6 करोड़ राशि से 6 माह में पूरा होगा निर्माण

साध्य और असाध्य दोनों तरह के रोगों से सुरक्षा के लिए इन असंक्रामक बीमारियों पर शोध और अध्ययन के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बड़ी तैयारी चल रही है. यहां पर भारत सरकार की सहायता से यहां एक बड़ी लैब का निर्माण किया रहा है. इस प्रयोशाला को बनने में करीब 6 माह का वक्त लगेगा. भारत सरकार की ओर से इसके लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) को 6 करोड़ की अनुदान राशि मुहैया कराई गई है.

Katni Robbery Case: सोना लूटकांड में बिहार से मिली पुलिस को बड़ी सफलता, Patna से दो अभियुक्त गिरफ्तार

कटनी के सोना लूटकांड मामले में बिहार के कई जिलों में छापेमारी हो रही है. इस छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों से पुलिस पूछताछ में लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

शराब पीने से पेट में जलन हुई तो पहुंचा रतलाम कलेक्टर के पास, जाने फिर क्या हुआ

उज्जैन संभाग के रतलाम जिले से एक शराबी ने कलेक्टर से शराब ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने आशंका व्यक्त की है कि उसे duplicate wine की बोतल बेची गई थी. महंगी शराब होने के कारण वह ठेकेदार के पास उसे बदलने भी गया था, लेकिन उसने मना कर दिया. इस पर उसने लोक अदालत के बाद कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत कर दी. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने आबकारी विभाग को इस मामले की जांच सौंप दी है. उनका कहना है कि अगर जांच में शराब नकली निकली तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details