मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP SP-BSP Released List: एमपी में SP और BSP ने जारी की लिस्ट, बसपा ने 8वीं लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम ऐलान, सपा ने 12 पर लगाई मुहर

Samajwadi Party Release Fourth List: एमपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने आज रविवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. सपा ने लिस्ट में दो प्रत्याशियों के टिकट बदले हैं. भोपाल के गोविंदपुरा से विवेक परिहार को मैदान में उतारा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 11:06 PM IST

भोपाल। कांग्रेस से तनातनी के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. वहीं बसपा ने भी अपने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की है. बसपा ने 8वीं लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया, वहीं सपा ने 12 उम्मीदवारों पर मुहर लगाई है. इसमें दो टिकट बदले गए हैं. जौरा और देवतालाब से प्रत्याशी बदले गए हैं. वहीं भोपाल के गोविंदपुरा से विवेक परिहार को टिकट दिया गया है.

इन्हें मिला टिकट: पन्ना से महेन्द्र वर्मा, रीवा जिले की मनगवां सीट से ईजी. प्रीति वर्मा को टिकट मिला है. वहीं ग्वालियर पूर्व से विनोद गुर्जर, मेंहगांव से देवेन्द्र सिंह गुर्जर, बंडा से सुनील जैन, जौरा से मनीराम धाकड़ को चुनावी मैदान में उतारा है. गोहद से एम एल माहौर, खरगापुर से श्यामरतन उर्फ भक्ति तिवारी, महाराजपुर से अजय तिवारी के स्थान पर ईजी पुष्पेन्द्र यादव, छतरपुर से डॉ. बेनी प्रसाद चन्सौरिया, देवतालाब से रामयज्ञ सोंधिया के स्थान पर सीमा सिंह को टिकट मिला है. विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अब तक 45 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

Also Read:

अखिलेश की कमलनाथ से अनबन: अखिलेश यादव INDIA गठबंधन के सहारे अपनी पार्टी को अन्य राज्यों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन एमपी में उनकी टिकट बंटवारे को लेकर कमलनाथ से उनकी अनबन हो गई है. वे अपनी india गठबंधन को लेकर भी नाराजगी जता चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details