मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा ने जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का किया सम्मान

राजधानी में डॉ.राजेन्द्र कुमार की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां मुख्य अतिथि के तौर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.

जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को किया सम्मानित

By

Published : Sep 20, 2019, 12:17 PM IST

भोपाल। राजधानी के शहीद भवन में डॉ. राजेन्द्र कुमार की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को मंत्री पीसी शर्मा ने सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने विभाग की प्रशंसा भी की है.

डॉ. राजेन्द्र कुमार की स्मृति में सम्मान समारोह

वहीं जनसम्‍पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसम्पर्क अधिकारी शासन, पत्रकार और जनता के बीच समन्वय का महत्वपूर्ण दायित्व निभाता है और अधिकारी का काम मेहनत और व्यापक सूझबूझ से काम करना है. वहीं सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का पूरा दायित्व जनसंपर्क विभाग पर होता है और काम करने वाले सभी कर्मचारी अपनी लगन के साथ ये काम बखूबी करते हैं. उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विभाग उत्कृष्ट कार्य के लिये पत्रकारों को भी शीघ्र ही सम्मानित करेगा.

बता दें कि सम्मान समिति द्वारा इस वर्ष जबलपुर के संयुक्त संचालक जनसम्पर्क अतुल खरे को डॉ. राजेन्द्र कुमार स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ ही मंत्री शर्मा ने अतुल खरे के प्रतिनिधि जनसम्पर्क संचालनालय में पदस्थ सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पांडे को भी सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details