भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है. इस संबंध में लगातार कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, मगर राहुल गांधी के बयान पर जिस तरह से कमलनाथ ने रिएक्शन दिया है, उस पर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है.
पढ़े:डबरा विधानसभाः समधी-समधन के बीच मुकाबला, कमलनाथ के बयान के बाद गरमायी सियासत
नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, 'कमलनाथ ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है, जिस तरह से कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है, उससे सवाल खड़ा होता है कि राहुल गांधी बड़े हैं या फिर कमलनाथ. राहुल गांधी से आग्रह है कि वह कमलनाथ को पार्टी की जिम्मेदारियों से हटाएं. पार्टी कार्रवाई करेगी, तो मान के चलेंगे कांग्रेस पार्टी इस विषय को लेकर गंभीर है. नहीं तो ऐसा लगेगा कि राहुल गांधी औपचारिकता कर रहे है.' उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी यह मानते हैं कि कमलनाथ ने महिलाओं के साथ अमर्यादित टिप्पणी की है, तो कांग्रेस को कार्रवाई करना चाहिए. कमलनाथ को माफी मांगना चाहिए, मगर कमलनाथ ने आज राहुल गांधी को ही कह दिया कि यह उनकी अपनी राय है.'