मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: ऑल इंडिया पोस्टल एंड RMS पेंशनर्स एसोसिएशन की अहम बैठक, मांगे नहीं पूरी होने पर दी धरने की चेतावनी

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पोस्टमैन और एचएसजी प्रथम के पेंशन पुन: निर्धारण प्रकरण को डाक लेखा कार्यालय और डाक संभागों के जरिए भेजा नहीं जा रहा है जिस कारण पेंशनरों में खासी नाराजगी है.

ऑल इंडिया पोस्टल एंड RMS पेंशनर्स एसोसिएशन

By

Published : Apr 5, 2019, 3:32 PM IST

भोपाल। राजधानी में ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशन एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पेंशनरों को आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सामने रखा.

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पोस्टमैन और एचएसजी प्रथम के पेंशन पुन: निर्धारण प्रकरण को डाक लेखा कार्यालय और डाक संभागों के जरिए भेजा नहीं जा रहा है जिस कारण पेंशनरों में खासी नाराजगी है.

ऑल इंडिया पोस्टल एंड RMS पेंशनर्स एसोसिएशन

पेंशनरों ने बताया कि विभाग डाक पेंशनर्स की सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा पर पेंशन पुन निर्धारित की गई है, लेकिन पीपीओ पेंशनर्स को प्राप्त नहीं हुए हैं, जिस कारण उनकी पेंशन का निर्धारण नहीं हो पा रहा है.
वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है अगर प्रबंधन को मांगों से अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे और जल्द ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details