भोपाल। मध्य प्रदेश में लम्बे समय से मानसून का इंतज़ार आखिरकार खत्म होता नजर आ रहा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दक्षिण मध्य प्रदेश में दस्तक दी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में अगले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है.
25 जून तक भोपाल में बरस सकते हैं बदरा
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दक्षिण मध्य प्रदेश में दस्तक दी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में अगले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है.
बारिश
मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के कुछ जिलों खंडवा, छिंदवाड़ा और मंडला में आज दक्षिण- पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है और 27-28 जून तक प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में मानसून आ जाएगा.
राजधानी भोपाल में मानसून पहले 25 जून को आने वाला था लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां भी मानसून 27 जून तक आएगा, बाकी शहर में प्री मानसून एक्टिविटी जारी है और आज भी शाम तक हल्की गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.