मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Jun 22, 2021, 10:57 AM IST

ABVP के पूर्व महानगर मंत्री पर रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया युवती का यौन शोषण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया पर आरोप लगाते हुए युवती ने कहा कि वह दोनों पिछले 3 वर्षों से संपर्क में थे. दोनों की मुलाकात 2018 में हुई थी. शुभांग उस वक्त एबीवीपी का नगर मंत्री था.

शिवराज कैबिनेट की बैठक: रेत ठेकेदारों को मिल सकती है राहत, ठेके की अवधि बढ़ाने पर विचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. मीटिंग के दौरान रेत ठेकेदारों को लेकर चर्चा की जा सकती हैं.

MP में पहले दिन करीब साढ़े 16 लाख लोगों को लगा टीका, वैक्सीनेशन में भी इंदौर रहा नंबर वन
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 16 लाख 41 हजार 42 लोगों को एक दिन में टीका लगाया गया. प्रदेश के बड़े जिले अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए लेकिन कई छोटे जिले ऐसे हैं जहां लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है.

इंदौर ने रचा इतिहास, एक में दिन 2 लाख 22 हजार Vaccine लगाने वाला देश का पहला जिला
स्वच्छता के मामले में नंबर वन आने के बाद इंदौर टीकाकरण महाअभियान (mp vaccination maha abhiyan) में पहले स्थान पर आया है. सोमवार को टीकाकरण महाअभियान के तहत करीब 2 लाख 22 हजार लोगों का टीकाकरण(vaccination) किया गया. कलेक्टर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा अगला टारगेट इंदौर को टीकाकरण में सौ फीसदी करना है.

सतना:वैक्सीन लगवाएं, 51 हजार का इनाम पाएं, जानिए किसने की ये घोषणा
कोरोना वैक्सीन को लेकर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अनोखी घोषणा की है. विधायक ने वैक्सीन लगवाने वालों के लिए 51 हजार की नगद राशि सहित घरेलू सामग्री देने की घोषणा कर दी.

लुटेरों की गैंग दबोची: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे नकली शैंपू, गरीब बस्तियों को बनाते थे निशाना
ओमती थाना पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे ग्रुप को गिरफ्तार किया है, जोकि शहर में गरीब तबके के लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहा था. इस ग्रुप के लोग नकली शैंपू बनाकर, उन्हें अच्छे से पैक करते और फिर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर गरीब बस्तियों में बेचा करता थे.

Fuel Price Today: फिर बढ़े तेल के दाम, जानें क्या है आज का रेट
प्रदेश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel) के दामों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 105.78 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल इंदौर में दर्ज किया गया है.

मेडिकल छात्र के पिता ने कॉलेज से मांगा 62 लाख का मुआवजा, Corona से हुई थी मौत, खटखटाया High Court का दरवाजा
यह याचिका जबलपुर गुरंदी बाजार में किराना दुकान संचालित करने वाले विजय कुमार चौरसिया (67) की तरफ से दायर की गई है. उनके बेटे विक्रांत (32) को 2014 में एल.एल. मेडिकल कॉलेज भोपाल में एमबीबीएस कोर्स के लिए सीट आवंटित हुई थी. वह एमबीबीएस (MBBS) अंतिम वर्ष का छात्र था.

दिल्ली में crime -भोपाल में ठिकाना! ईरानी गैंग का बदमाश ऐसे चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ईरानी गैंग के एक बदमाश को भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कासिम जाफरी उर्फ जोजु के रूप में की गई है. कुछ समय पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शख्स से 915 ग्राम सोना लूट लिया था.

12 हजार में 'ईमान' का सौदा! SI रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में सबलगढ़ थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा और महेंद्र पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी और थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने एक युवक को उसकी बाइक छोड़ने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद योजना बनाकर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details