कोरोना ने बढ़ाई भोपाल-इंदौर चिंता, मास्क पर CM सख्त
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले ने सीएम शिवराज की चिंता बढ़ा दी है. सीएम ने भोपाल और इंदौर को चिंता का विषय बताया है.
आत्मनिर्भर भारत का नया प्लेटफॉर्म 'हुनर हाट'
मध्य प्रदेश में 27वें हुनर हाट का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल रहे.
हुनर हाट में केंद्रीय मंत्री के साथ सीएम शिवराज की तंदूरी चाय की चुस्की
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सीएम शिवराज ने भोपाल में 27वें हुनर हाट का उद्घाटन किया. इस दौरान दोनों ने हुनर हाट में तंदूरी चाय का लुत्फ उठाया.
वीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री पर किया पलटवारा, कहा- चिंता न करें सब अच्छा होगा
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी दो दिनों के ग्वालियर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गोविंद सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि चिंता न करें सब अच्छा होगा.
कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर से 24,882 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 140 लोगों की मौत हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान आए दिन कोरोना से बचाव के लिए जनता से अपील करते रहते हैं. लेकिन उन्हें क्या पता कि उन्हीं के पार्टी के नेता ऐसी लापरवाही कर बैठेंगे.