मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ओबीसी आरक्षण पर कमलनाथ का बड़ा ऐलान, कहा- निकाय चुनाव में कांग्रेस 27 फीसदी OBC वर्ग के लोगों को देगी टिकट

By

Published : May 11, 2022, 3:59 PM IST

ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी निकाय चुनाव में 27 फीसदी ओबीसी को टिकट देगी. ओबीसी वर्ग के लिए उन्हें भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है.

kamalnath
कमलनाथ

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 27 फ़ीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग के 27 फीसदी लोगों को टिकट देगी. ओबीसी आरक्षण पर हमें भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने 2 साल तक कोई प्रयास नहीं किया. कोई कानून नहीं लाया गया. संविधान में संशोधन हो सकता था कि ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ मिले, लेकिन इन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की, इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया है. (kamalnath statement on obc reservation in bhopal)

ओबीसी वर्ग के दिए गए अधूरे आंकड़ेःओबीसी आरक्षण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान, जब आपके पास सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिये पर्याप्त समय था, तब तो आपकी सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आधी-अधूरी रिपोर्ट व आंकड़े पेश कर ओबीसी वर्ग का हक मारा गया है. प्रदेश में अब बगैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव का निर्णय सामने आया है. (mp assembly election 2023)

SC का बड़ा फैसला : MP में OBC आरक्षण के बगैर होंगे पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव, 15 दिन के अंदर अधिसूचना जारी करें

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब सीएम शिवराज भले ही अपनी विदेश यात्रा निरस्त करें या कुछ भी कहें, लेकिन उनकी सरकार के नकारापन का खामियाजा तो ओबीसी वर्ग के नुकसान के रूप में सामने आ ही चुका है. शिवराज सरकार ने जो जख्म दिये हैं, अब वो किसी भी दवा से ठीक होने वाले नहीं हैं. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का ओबीसी वर्ग इस सच्चाई को जान चुका है. अब वो भाजपा के किसी भी गुमराह करने वाले झांसे में आने वाला नहीं है. (kamalnath slams on cm shivraj)

ABOUT THE AUTHOR

...view details