भोपाल। सेवादल के शिविर में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे लोग हमें राष्ट्रवाद सिखाते हैं, जिनका भारत की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदीजी एक नाम तो बता दीजिए, जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो. आप अपने रिश्तेदार का तो बता दीजिए, अपना नाम तो छोड़िए, बाप-दादाओं का नाम भी छोड़िए?.
'मर्यादा' भूले कमलनाथ, पीएम के बाप-दादा पर की ऐसी टिप्पणी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे सेवादल के अखिल भारतीय प्रशिक्षण शिविर में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. जहां उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि मोदीजी एक नाम तो बता दीजिए जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो?
गुमराह करने की राजनीति करती है बीजेपी
एनआरसी और सीएए को लेकर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमें चिंता उस बात की है, जो CAA में नहीं लिखा है. उस पर चर्चा ज्यादा होनी चाहिए. सेवादल कार्यकर्ताओ को बीजेपी की पिछले 6 साल की राजनीति पर ध्यान देना होगा. बीजेपी गुमराह करने की राजनीति कर रही है.
एमपी में बनेगा सेवादल का आईटी सेल
सीएम कमलनाथ ने शिविर को संबोधित करते सेवादल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आंतरिक बल और शक्ति सेवादल शिविर से ही मिलती है. सेवादल शिविर की खासियत है कि यहा कोई बुलाया नही गया, सब आये हुए हैं. गांव-गांव तक सन्देश भेजने वाले निष्ठावान सेवादल कार्यकर्ता कांग्रेस के पास ही हैं. सेवादल का आईटी सेल मप्र में बनाया जाएगा. ये देश भर का कमांड सेंटर बनेगा. सेवादल का संदेश कैसे गांव-गांव तक पहुंचाये इस पर विचार करें.