भोपाल। राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रेलवे की लापरवाही की पोल उस वक्त खुल गई, जब यात्री सुबह दो और तीन नंबर प्लेटफार्म को बदलने के लिए फुट ओवर ब्रिज से पार कर रहे थे, तभी अचानक पेलटफार्म नंबर दो की सीढ़ियां भरभराकर नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. घायलों में से 7 को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलवे प्रशासन की लापरवाही से स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज गिरा, कई घायल
भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जहां सुबह के वक्त प्लेटफार्म नंबर 2 की सीढ़ियां गिर गई. जिसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं, कुछ लोगों ने पहले ही सीढ़ी का हुक निकलने की सूचना दी थी, पर उस पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया.
भोपाल रेलवे हादसे में घायलों को चिरायु अस्पताल में किया भर्ती
डीआरएम ने बताया कि चिरायु अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं हैं, इसलिए हमीदिया की बजाय चिरायु में भर्ती कराया गया है. डीआएम ने बताया कि चिरायु हॉस्पिटल में एक ही परिवार के 7 लोग भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि एक दुकानदार जिसका नाम रमेश है. उसने भी स्टेशन मास्टर को इसको लेकर सचेत किया था कि ब्रिज पर बनी सीढ़ियों पर लगे हुक निकल गए हैं, इसके बावजूद भी रेलवे प्रशासन सतर्क नहीं हुआ और इस बड़े हादसे का सामना करना पड़ा.