मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाली EVM का किया गया उपयोगः मंत्री

मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने EVM पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में ऐसी EVM लगाई गईं, जिससे बीजेपी को फायदा हो.

बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाली EVM

By

Published : May 26, 2019, 7:19 PM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मोदी सरकार की जीत के लिए EVM को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ऐसी EVM लगाई गईं, जिससे बीजेपी को फायदा हो. गोविंद सिंह का मानना है कि EVM के लिए पानीपत जैसा युद्ध लड़ने की जरूरत है.

बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाली EVM

मंत्री ने कहा कि राज्य के चुनाव में जान बूझकर ऐसी मशीनें नहीं लगाई जाती, ताकि इसको लेकर सवाल न उठे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में ऐसी EVM मशीनों को नहीं लगवाया, जिससे बीजेपी को फायदा हो क्योंकि पीएम मोदी खुद चाहते थे कि शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह फिर से सीएम न बन पायें.

जब गोविंद सिंह से पूछा गया कि ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर क्या उन्होंने अपनी बात कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में भी रखी है तो मंत्री का कहना था कि ये उनके निजी विचार हैं. हार के बाद प्रदेश में पार्टी नेतृत्व बदलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं. कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं और परिवर्तन की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details