भोपाल| प्रदेश में कमलनाथ सरकार को एक साल पूरा हो गया है, इसके बावजूद वित्तीय समस्याओं का सामना सरकार को करना पड़ रहा है. 15 सालों के बाद सत्ता में आई कमलनाथ सरकार अभी भी प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था को ठीक नहीं कर पाई है. यही वजह है कि पिछले एक साल के दौरान कमलनाथ सरकार ने कई बार बैंकों से कर्जा उठाया है. सरकार एक बार फिर से एक हजार करोड़ रुपए का कर्जा लेने की तैयारी कर रही है ताकि प्रदेश की वित्तीय व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय करों में 14 हजार 233 करोड़ रुपए की कटौती होने के बाद सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से गड़बड़ गया है. प्रदेश में लगभग 15 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता और राहत 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला भी अभी तक नहीं हो पाया है, जो लगातार सरकार के द्वारा डाला जा रहा है क्योंकि सरकार की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि वो अभी इतने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और राहत 5 फीसदी बढ़ा कर दे सके.
इसके अलावा वित्तीय व्यवस्थाएं ठीक ना होने की वजह से कई विभागों के बजट में कटौती भी करनी पड़ी है. वित्त विभाग के द्वारा भी लगातार कई विभागों के खर्चों पर रोक लगाई गई है. ऐसी स्थिति में प्रगति रथ काम वित्तीय संकट की वजह से प्रभावित ना हो इसीलिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से बाजार से 10 साल के लिए कर्ज लिया जा रहा है.