भोपाल। प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी भोपाल में बीजेपी 4 नवंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है, जिसका नेतृत्व मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव करेंगे. बीजेपी का दावा है कि हजारों की संख्या में किसान इस आंदोलन में इकठ्ठा होंगे.
बीजेपी का आरोप है कि सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश के किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और कमलनाथ सरकार की तरफ से उन्हें मदद नहीं मिल रही है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हजारों की संख्या में किसानों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से किसान बेहद परेशान हैं.
ईटीवी भारत से गोपाल भार्गव की खास बातचीत गोपाल भार्गव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 4 नवंबर को बीजेपी हजारों की संख्या में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान अतिवृष्टि के चलते पीड़ित है. उन्होंने कहा कि सर्वे भी नहीं हुआ है और जहां हुआ है, वहां आज तक राहत राशि नहीं मिली है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि अभी तीन दिन पहले भी बीना में आत्महत्या का मामला सामने आया था. सिलवानी में भी ऐसी ही घटना हुई थी. सरकार के गठन के बाद लगभग हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है, क्योंकि कमलनाथ सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार बनी, तो दो लाख का ऋण माफ कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है, वहीं फसल का बीमा भी नहीं हुआ और किसान डिफॉल्टर भी घोषित हो गया. किसान एक तो मौसम की मार से परेशान है, तो वहीं सरकार की कर्ज माफी के छलावे से भी परेशान है.