मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: ड्यूटी से गायब पाए जाने पर एसपी ने चार आरक्षकों को किया सस्पेंड

भोपाल में ड्यूटी से गायब होने पर चार पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मियों के गायब होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी.

By

Published : Aug 22, 2019, 7:40 PM IST

ड्यूटी से गायब होने पर चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

भोपाल। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी से असंतुष्ट होकर उन्होंने ये कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के ड्यूटी से गायब होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

ड्यूटी से गायब होने पर चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
जिस दिन पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह गिरफ्तारी देने टीटी नगर थाने पहुंचे थे, उसी समय इन चारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोहेफिजा थाना अंतर्गत रेतघाट पर लगाई थी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सही बनी रहे, लेकिन एक भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था. ऐसे में व्यवस्थाएं बिगड़ गई थी, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों आरक्षक आदित्य यादव, प्रियंका, पूनम नरवारे और स्त्रेही तिवारी ड्यूटी के समय पॉइंट पर बैठे हुए पाए गए थे, जिसके चलते रेत घाट वीआईपी रोड पर जाम लग गया था. इस वजह से इन्हें सस्पेंड किया गया है. उन्होंने कहा कि इनसे संबंधित वहां पर जो भी अधिकारी मौजूद थे, उनसे पूछताछ चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details