भोपाल। ब्राह्मण समाज के आराध्य देव परशुराम भगवान की जयंती पर इस बार राजधानी में हर बार की तरह दिखने वाला उल्लास नदारद रहा ,मंदिरों में केवल पुजारियों के द्वारा ही पूजा अर्चना की गई है. इसके अलावा ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा भी घरों में रहकर ही परशुराम जयंती पर अनुष्ठान किए गए हैं . वर्तमान हालातों को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया गया है.
राजधानी के पांच नंबर स्थित परशुराम मंदिर में सुबह से ही पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरु हो गया था. इस दौरान मंदिर में पूजा करने के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा एवं कुछ ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन भी मंदिर में एकत्रित हुए. लेकिन इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया और दूर खड़े होकर ही आराध्य देव परशुराम भगवान की आरती उतारी.
इस दौरान मंदिर में ही हवन अनुष्ठान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया . प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क वितरित किए हैं और लोगों से अपील की है कि वे घर पर ही रह कर सभी तरह की पूजा अर्चना के काम करें .
प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि आज परशुराम जयंती सभी जगह बनाई जा रही है. लेकिन जिस तरह के हालात मध्यप्रदेश में बने हुए हैं ऐसी परिस्थितियों में केवल मंदिरों में पुजारियों के द्वारा ही अनुष्ठान किए जा रहे हैं. कोरोनावायरस का असर मध्य प्रदेश के कई शहरों में लगातार बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है. ऐसी परिस्थितियों में किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन नहीं किए जा सकते हैं यही वजह है कि इस वर्ष बहुत ही सारे तरीके से परशुराम जयंती मनाई गई है .