1. प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की विशेष तैयारियां
आजाद भारत में जन्मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है. नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वे भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. 17 वर्ष की आयु में उन्होंने एक असाधारण निर्णय लिया, जिसने उनका जीवन बदल दिया. पढ़ें पूरी खबर
2. वैक्सीनेशन महाअभियान: PM के जन्मदिन पर 35 लाख लोगों को लगेगा टीका, मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyaan) शुरू होगा. जिसके तहत 32 से 35 लाख लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने इस संबंध में जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर
2. हिमाचल के विधायकों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को शिमला पहुंचे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोगों ने यहां अन्नाडेल हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. कोविंद शुक्रवार को राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और शनिवार को वह राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर
3. जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, कोविड की दवाओं पर अहम फैसले की संभावना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक शुक्रवार को होगी, जिसमें चार दर्जन से अधिक वस्तुओं पर कर की दर की समीक्षा की जा सकती है और 11 कोविड दवाओं पर कर छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है. जीएसटी परिषद की 17 सितंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक के दौरान एकल राष्ट्रीय जीएसटी कर के तहत पेट्रोल और डीजल पर कर लगाने और जोमैटो तथा स्विगी जैसे खाद्य डिलीवरी ऐप को रेस्टोरेंट के रूप में मानने और उनके द्वारा की गई डिलीवरी पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. उपचुनाव के सर्वे ने उड़ाए बीजेपी के होश, तीनों विधानसभाओं में हार रही है पार्टी, खंडवा से जीत की उम्मीद
सर्वे को ध्यान में रखते हुए cm शिवराज इन इलाकों में जनदर्शन के माध्यम से ताबड़ तोड़ सभाएं और घोषणाएं कर रहे हैं. सीएम काम न करने वाले और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त तेवर अपनाए हुए हैं. सर्वे में यह बात सामने आई है कि पार्टी को भीतरघात और महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, वहीं खंडवा लोकसभा चुनाव में उसे सहानूभूति वोट के सहारे जीत हासिल हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर
2. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दिए 9577 करोड़ के तोहफे, कहा- विकास कार्यों में नहीं आएगी पैसों की कमी
इंदौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिनभर दौरा करने के बाद शाम को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर पहुंचे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश के 9577 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया है. नितिन गडकरी ने 1356 किलोमीटर लंबी प्रदेश की 34 सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और एमपी के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा को याद किया. पढ़ें पूरी खबर
3. नितिन गडकरी के सामने टूटी Speed लिमिट, 170 की रफ्तार से दौड़ती कार में बैठकर एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण
रतलाम। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) गुरुवार को रतलाम जिले के जावरा पहुंचे. यहां उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 170 की स्पीड से कार चलवाकर हाईवे का ट्रायल किया. केंद्रीय मंत्री की कार को एनएचएआई के क्षेत्राधिकारी विवेक जायसवाल चला रहे थे. गड़करी ने एक्सप्रेस-वे कि गुणवत्ता पर खुशी जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर
4. एससी-एसटी के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी, एमपी सबसे ऊपर : एनसीआरबी
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के खिलाफ वर्ष 2020 में भी अपराध के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस अवधि में इन समुदायों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए. पढ़ें पूरी खबर.
5. कैलाश विजयवर्गीय बोले मैं चुनाव लड़कर ही पार्लियामेंट जाउंगा, राहुल गांधी हास्यास्पद नेता, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता
मध्य प्रदेश में खाली हुई राज्यसभा के 1 सीट की दावेदारी को लेकर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद ही अपनी दावेदारी को खारिज कर दिया. विजयवर्गीय का कहना है कि यदि उन्हें पार्लियामेंट जाना होगा तो वह चुनाव जीतकर जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर