मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 25474 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 780

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. आज 632 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया. नए मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल 25,474 मरीज हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

mp health bulletin
एमपी में 25,474 कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Jul 23, 2020, 8:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को 632 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 25474 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 780 हो गया है.

एमपी में 25,474 कोरोना संक्रमित मरीज

523 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 17359 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7335 मरीज एक्टिव हैं. इंदौर में गुरुवार को 118 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6457 हो गई है.

मौत का आंकड़ा पहुंचा 780

वहीं राजधानी भोपाल में 131 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4800 हो गई है. भोपाल में गुरुवार को 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 76 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details