मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त की बताई ये वजह

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. आज मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश भर से आए प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हार के कारण गिनाए हैं.

कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ने हार की बताई वजह

By

Published : Jun 3, 2019, 10:22 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में समीक्षा का सिलसिला जारी है. आज मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश भर से आए प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हार के कारण गिनाए हैं. कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण का कहना है कि बीजेपी के धनबल और षड्यंत्र के कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.

कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ने हार की बताई वजह

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने बताया कि लोकसभा चुनाव में हमारी हार का कारण भाजपा का षड्यंत्र और धनबल है. भाजपा ने हवा बना कर एयर स्ट्राइक, कश्मीर मुद्दा और गांव-गांव में यह बात फैलाई कि अगर कांग्रेस आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ दिया जाएगा. इन दो तीन मुद्दों को भाजपा ने ग्रामीण स्तर तक भारी प्रचारित और प्रसारित किया.

समीक्षा बैठक में सभी कांग्रेस जनों ने सुझाव दिया है कि बूथ लेवल पर तैयारी कर प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कामकाज के प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तैयार की जाएगी और सरकार की कामों के क्रियान्वयन पर नजर रखी जाएगी. बताया जा रहा है कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए ब्लॉक कार्यकारिणी को जोड़कर जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे. सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन धरातल पर हो, इस पर नजर रखी जाएगी. तब प्रदेश की जनता को भरोसा होगा कि काम तो कांग्रेस ही करती है और भाजपा झूठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details