मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cold Wave राजधानी में ठंड का कहर, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को देखते हुए भोपाल जिले में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने यह आदेश जारी किया है.

holiday in bhopal schools class 1st to 8th
बच्चों के स्कूलों की छुट्टी

By

Published : Jan 5, 2023, 9:59 PM IST

भोपाल।हिमालय में हुई बर्फबारी के असर के चलते मध्यप्रदेश में ठंड अपने शबाब पर है. जबकि कोहरे की चपेट में लगातार कई शहर हैं. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बने कठोर दबाव के चलते यह स्थिति बनी हुई है, जो आगे भी जारी रहेगी. इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने तापमान में आयी लगातार गिरावट एवं शीतलहर(cold wave in mp) के चलते सभी स्कूलों में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है(holiday in bhopal schools class 1st to 8th). कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. यह आदेश भोपाल जिले में संचालित सभी शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/ सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई/माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में लागू रहेंगे. विद्यालयीन शिक्षक/कर्मचारी समय पर मौजूद रहेंगे.

कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों का अवकाश घोषित: दरअसल नए साल के साथ ही ठंड ने मध्यप्रदेश में रौब दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिले कोहरे की चपेट में हैं. यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है. वहीं मौसम विभाग भी मान रहा है कि हिमालय में हो रही बर्फबारी के कारण पश्चिम से आने वाली हवाएं तापमान में ठंडक घोले हुए हैं, इन हवाओं का ठहराव मध्य प्रदेश के कई जिलों में है. जिस वजह से कोहरे की स्थिति भी बनी हुई है. आगामी दिनों में भी यह स्थिति बने रहने की उम्मीद है. कुछ दिन पहले ही भोपाल कलेक्टर ने ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला था और स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से कर दिया था. जबकि डबल शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों का समय सुबह 9 से शुरू करने के आदेश जारी किए थे. इधर ठंड अपना असर दिखा रही है. जिसके चलते कलेक्टर ने निर्णय लेते हुए अब शुक्रवार 6 जनवरी से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छोटे बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है ((holiday in bhopal schools class 1st to 8th).

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Cold Wave MP इंदौर व उज्जैन शीतलहर की चपेट में, सभी स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक अवकाश घोषित

अभिभावकों ने की थी मांग: शीतलहर के चलते मध्यप्रदेश के कई जिले कोहरे की भी चपेट में है. जिसमें भोपाल भी शामिल है. ऐसे में भोपाल में कई अभिभावकों ने कलेक्टर से गुजारिश की थी कि जो छोटे बच्चे होते हैं, उनके स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी जाए. क्योंकि शीतलहर के कारण वह बीमार पड़ जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही दे चुका कलेक्टर को आदेश: लोक शिक्षण संचालनालय, स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी 2 दिन पहले ही सभी जिले के कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह निर्देशित किया है कि वह स्कूलों के समय परिवर्तन ठंड को देखते हुए कर सकते हैं. साथ ही स्कूलों में अवकाश घोषित करने का अधिकार भी जिला कलेक्टर को दिया गया है. जिला कलेक्टर जिले की स्थिति को ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल के अवकाश घोषित कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के कई शहरों में ठंड और कोहरे का अलर्ट भी जारी है. जिसमें भोपाल के साथ ही रीवा, ग्वालियर, चंबल, भिंड, दतिया, विदिशा, डिंडोरी, सागर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल शामिल है. इन सभी शहरों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 से 500 मीटर से भी कम नापी जा रही है. जबकि जिन शहरों में सबसे ज्यादा कोहरे की मार है. उसमें भोपाल, खजुराहो, जबलपुर, सागर, दमोह, गुना, रायसेन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details