मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले राजमाता और अब उनके पोते ने गिराई कांग्रेस सरकार: बीजेपी

राजमाता विजयराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

State President VD Sharma
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Jan 25, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 11:11 PM IST

भोपाल। राजमाता विजयराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजमाता विजयराजे सिंधिया बीजेपी की आधारशिला थी वह राजमाता नहीं बल्कि लोकमाता थी. पुण्यतिथि सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक बार राजमाता सिंधिया ने सरकार से टक्कर लेकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी और अब उनके पोते सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में अल्पमत की सरकार गिराई थी. उन्होंने कहा कि अब पूरा का पूरा परिवार एक ही पार्टी में शामिल हो गया है.

कमलनाथ-दिग्विजय बोलते हैं झूठ: वीडी शर्मा

राजमाता सिंधिया का है अतुलनीय योगदान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनसंघ के जन-जन में समाने का श्रेय राजमाता सिंधिया को ही जाता है. पार्टी और विचारधारा के लिए उन्होंने अपनी प्रिय वस्तुएं त्याग दी, इसलिए उनका योगदान अतुलनीय है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इमरजेंसी के समय महलों में रहने वाली राजमाता को जेल भी जाना पड़ा था और उन्हें खूंखार अपराधियों के बीच रखा गया था. इसके बावजूद भी राजमाता सिंधिया किसी के सामने नहीं झुकी.

महिला मोर्चा सेल

पहले राजमाता और अब उनके पोते ने गिराई कांग्रेस सरकार

राजमाता सिंधिया की पुण्यतिथि पर बीजेपी दफ्तर में महिला मोर्चा बूथ सम्मेलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए महिला मोर्चा को एक सेल बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा शौर्य दल भी बनाए और बाल विवाह जैसे अपराधों को भी रोके उन्होंने ऑपरेशन स्माइल का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक मध्य प्रदेश की 4000 बेटियों को भी रीकवर किया गया है.

कमलनाथ-दिग्विजय बोलते हैं झूठ: वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठ बोलते हैं. देश में यह दोनों सबसे ज्यादा झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं. कमलनाथ भी अब दिग्विजय सिंह की राह पर चल पड़े हैं. वहीं विधानसभा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सहमति से होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष की परंपरा कांग्रेस ने तोड़ी है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. वहीं उमा भारती के शराबबंदी वाले बयान पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा टालमटोल जवाब देते नजर आए.

Last Updated : Jan 25, 2021, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details