मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा के किसानों को सीएम कमलनाथ ने दी बड़ी सौगात

राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा जिले की चाई कांपलेक्स परियोजना के लिए 5 हजार 470 करोड़ 95 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे एक लाख 90 हजार 500 हेक्टर क्षेत्र में नवीन सिंचाई क्षमता विकसित की जाएगी. परियोजना के अंतर्गत संगम बांध 1 संगम बांध 2, जाम घाट, बांध पलाश, पानी बांध, रामघाट बैराज और जोगिनी बैराज परियोजना शामिल है.

BHOPAL

By

Published : Mar 8, 2019, 2:40 PM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा जिले की चाई कांपलेक्स परियोजना के लिए 5 हजार 470 करोड़ 95 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे एक लाख 90 हजार 500 हेक्टर क्षेत्र में नवीन सिंचाई क्षमता विकसित की जाएगी. परियोजना के अंतर्गत संगम बांध 1 संगम बांध 2, जाम घाट, बांध पलाश, पानी बांध, रामघाट बैराज और जोगिनी बैराज परियोजना शामिल है.

राज्य शासन ने तीन लघु सिंचाई परियोजना के लिए 14 करोड़ 74 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसमें कटनी जिले की देवरी हटाई जलाशय के लिए 4 करोड़ 26 लाख रुपए की मंजूरी भी दे दी गई है. इससे 244 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित हो जाएगी. वहीं सागर जिले की निर्माणाधीन निरंदपुर तालाब प्रोजेक्ट के लिए 4 करोड़ 66 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. इससे 605 हैपियर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित की जाएगी उमरिया जिले के भनपुरा तालाब के लिए 14 करोड़ 74 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी दे दी गई है. इससे उमरिया जिले के 397 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित की जाएगी जल संसाधन विभाग ने इन सिंचाई परियोजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है.

BHOPAL

प्रदेश में वर्तमान में 5 हजार 350 वृहद मध्यम और लघु सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से 32 लाख 72 हजार 767 हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक कृषि भूमि में सिंचाई क्षमता विकसित की गई है. प्रदेश में 18 वृहद 93 मध्यम और 5,239 लघु सिंचाई योजनाएं क्रियाशील है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details