मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रम कानून को लेकर सीएम ने मंत्रालय में की बैठक, किए जा सकते हैं बदलाव

मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में श्रम कानूनों में सुधार और सरलीकरण किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई. जिसमें श्रम कानूनों में कुछ बदलाव को लेकर चर्चा भी हुई.

Meeting in Ministry regarding labor law
श्रम कानून को लेकर मंत्रालय में बैठक

By

Published : May 2, 2020, 12:46 PM IST

भोपाल। मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में श्रम कानूनों में सुधार और सरलीकरण किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस संकट से उत्पन्न हालातों में जरूरी है कि अब श्रम कानूनों में कुछ बदलाव किया जाए. प्रदेश में निवेशक के प्रोत्साहन और श्रमिक कल्याण के लिए शीघ्र सरकार महत्वपूर्ण फैसले लेगी. जिसके लिए कार्य योजना बनाई जाना शुरु कर दी गई है. साथ ही इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी दिनों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

श्रम कानून को लेकर मंत्रालय में बैठक
सीएम ने कहा कि कोरोना के संकट से जो भी परेशानी हो रही है और चुनौती सामने आई हैं, उसे अवसर में बदलने के लिए श्रम कानूनों में परिवर्तन जरूरी है. इस समय श्रमिकों के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. लॉकडाउन की स्थिति में भी मनरेगा और अन्य कार्यों में श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है. उनके खातों में राज्य सरकार ने राशि पहुंचाई है ताकि संकट के इस समय में वे परेशान न हों. निर्माण श्रमिकों, कारखाना श्रमिकों और अन्य सभी श्रेणियों के श्रमिकों के कल्याण के लिए चिंता के साथ ठोस प्रावधान किए जा रहे हैं. आने वाले महीनों में भी यही प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले.

बैठक में प्रस्तावित श्रम सुधारों पर चर्चा हुई . इस दौरान कारखानों को ऑनलाइन रिटर्न प्रस्तुत करने की सुविधा, 16 श्रम कानूनों में 61 रजिस्टर के स्थान पर एक रजिस्टर रखने, 13 रिटर्न कार्यालय में दाखिल करने के स्थान पर 1 रिटर्न ही दाखिल करने पर सैद्धांतिक सहमति हुई. इसी तरह, ऐसी स्थापना, जहां 10 से कम श्रमिक होते हैं, वहां श्रम अधिनियम के अंतर्गत श्रम आयुक्त की अनुमति के बिना निरीक्षण नहीं किए जाने का प्रावधान है. वहीं रात में दुकानों के समय में अतिरिक्त दो घंटे की छूट और रेस्टोरेंट, सिनेमाघर आदि के खुले रहने के समय पर भी श्रम सुधारों के संबंध में चर्चा हुई .

ABOUT THE AUTHOR

...view details