मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ ने सड़कों की मरम्मत को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश, गुणवत्ता का ख्याल रखने की भी हिदायत

राजधानी में सड़कों की हालात जानने और सुधार कार्यों की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारी बारिश से खराब हुई सड़कों की समीक्षा की और सड़कों के मरम्मत का कामय जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए.

समीक्षा बैठक का आयोजन

By

Published : Oct 25, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 8:55 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में भारी बारिश के कारण ग्रामीण, नगरीय और लोक निर्माण विभाग की खराब हुई सड़कों के सुधार कार्य की प्रगति जानने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार कार्य की प्रगति की समीक्षा हर सप्ताह की जाए. साथ ही नवम्बर माह के अंत तक सड़कों के मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए.

समीक्षा बैठक का आयोजन
इस दौरान उन्होंने सड़क की मरम्मत करने के लिए वित्तीय संसाधन को जुटाने और सड़क की गुणवत्ता को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. वहीं मुख्यमंत्री ने सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्यों में अन्य राज्यों में अपनाई गई प्रक्रिया का अध्ययन करने और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने को कहा. मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण कार्य में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में केन्द्र सरकार से राशि प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए.
Last Updated : Oct 25, 2019, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details