भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के व्यापारी प्रवेश जैन की ऐशबाग में ऑटो मोबाइल की दुकान है, जिसे किसी अज्ञात ने गोली मार दी, गोली व्यापारी के कंधे पर लगी है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. व्यापारी से युवक का 25 लाख रुपए का लेन-देन है. इस मामले को पुलिस संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.
इंदौर में गोलीकांड: घर में घुसकर लड़की को मारी गोली, फिर कर लिया सुसाइड
प्रवेश जैन-लेनदार के बीच आये दिन होते थे झगड़े
बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रवेश जैन और बसंत के बीच आए दिन झगड़ा होता था, इसको लेकर ऐशबाग थाने में कई बार शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है. रविवार की रात प्रवेश जैन को गोली मार दी गई. प्रवेश जैन ने पुलिस को बताया कि उसका 25 लाख रुपए का लेन-देन है, जिसकी वजह से आए दिन लेनदार और उसके बीच झगड़े होते रहते थे. इसी को लेकर प्रवेश जैन को शक है कि लेनदार ने ही उस पर गोली चलवाई है.
इस मामले में पुलिस ने बसंत नाम के युवक को हिरासत में लेकर उसके साथ पूछताछ की और लोकेशन भी निकाली, लेकिन वहां पर वह युवक नहीं था, इसीलिए पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.
'पीड़ित के कहने पर हमने केस दर्ज कर लिया और आरोपी को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर ली, लेकिन उसका लोकेशन वहां न मिलने के चलते मामला संदिग्ध लग रहा है और अब हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं, जिससे कि आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएं. वहीं इस पूरे मामले में अभी पुलिस को प्रवेश जैन की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है.'
राजेश सिंह भदौरिया, एएसपी