भोपाल।मध्यप्रदेश का आगामी बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर फोकस रहेगा और प्रदेश के बजट में आमजनता, उद्योगपतियों व विशेषज्ञों से राय ली जाएगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ये बात कही थी. उन्होंने कहा था कि सरकार की कोशिश है कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाए और इसलिए पहली बार प्रदेश सरकार के बजट के लिए जनता से भी सुझाव लिए जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि आगामी बजट जन हितैषी होगा और विशेष रूप से गरीबी उन्मूलन की योजनाओं पर फोकस किया जाएगा. खास बात ये है कि बजट के लिए आम जनता की राय भी ली जाएगी.
आगामी बजट की तैयारी पूरी
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट के लिए हमारी पूरी तैयारी है. प्रदेश में जन हितैषी बजट आए, सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. विशेष तौर पर गरीब लोगों की योजनाएं बनाएं. इस पर विशेष फोकस रहेगा. मुख्यमंत्री की मंशा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की राय बिल्कुल लेना ही चाहिए. क्योंकि जनता का बजट है. आम जनता के हितों का बजट है. जनता इसमें बहुमूल्य सुझाव देती है. तो निश्चित रूप से प्रदेश को लाभ मिलेगा और बजट बनाने में हमें भी अच्छा लगेगा.