मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में जनता से पूछकर बनेगा बजट, गरीबी उन्मूलन योजनाओं पर रहेगा फोकस

मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि आगामी बजट जन हितैषी होगा और विशेष रूप से गरीबी उन्मूलन योजनाओं पर फोकस किया जाएगा. खास बात ये है कि बजट के लिए आम जनता की राय भी ली जाएगी.

Finance Minister Jagdish Deora
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

By

Published : Jan 8, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 3:57 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश का आगामी बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर फोकस रहेगा और प्रदेश के बजट में आमजनता, उद्योगपतियों व विशेषज्ञों से राय ली जाएगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ये बात कही थी. उन्होंने कहा था कि सरकार की कोशिश है कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाए और इसलिए पहली बार प्रदेश सरकार के बजट के लिए जनता से भी सुझाव लिए जाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि आगामी बजट जन हितैषी होगा और विशेष रूप से गरीबी उन्मूलन की योजनाओं पर फोकस किया जाएगा. खास बात ये है कि बजट के लिए आम जनता की राय भी ली जाएगी.

मध्यप्रदेश में आगामी बजट के लिए ली जाएगी जनता की राय

आगामी बजट की तैयारी पूरी

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट के लिए हमारी पूरी तैयारी है. प्रदेश में जन हितैषी बजट आए, सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. विशेष तौर पर गरीब लोगों की योजनाएं बनाएं. इस पर विशेष फोकस रहेगा. मुख्यमंत्री की मंशा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की राय बिल्कुल लेना ही चाहिए. क्योंकि जनता का बजट है. आम जनता के हितों का बजट है. जनता इसमें बहुमूल्य सुझाव देती है. तो निश्चित रूप से प्रदेश को लाभ मिलेगा और बजट बनाने में हमें भी अच्छा लगेगा.

गरीबी उन्मूलन योजनाओं पर किया जाएगा फोकस

मध्यप्रदेश सरकार का मानना है कि बीती साल कोरोना के लॉकडाउन के कारण बड़े पैमाने पर लोगों के रोजगार छिने थे और लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार के आगामी बजट में उन योजनाओं पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. जो गरीबी उन्मूलन के लिए बनी हैं. आगामी बजट में गरीबी उन्मूलन की योजनाओं में ज्यादा धनराशि आवंटित की जा सकती है. इसके साथ ऐसी योजना की घोषणा भी हो सकती है. जिसमें गरीब और बेरोजगार लोगों को रोजगार हासिल हो.

आगामी बजट के लिए ली जाएगी जनता की राय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ऐलानकिया है कि आगामी बजट के लिए जनता की राय ली जाएगी. मुख्यमंत्री का मानना है कि सरकार जो बजट बनाती है, वह जनता के लिए होता है. इसलिए जनता क्या चाहती है और जनता की सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं. इस पर जरूर चर्चा होना चाहिए. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप वित्त विभाग ने आगामी बजट के लिए जनता की राय किन-किन माध्यमों से ली जाए. इसका मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details