मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: शराब पीने से मना करने पर खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल

भोपाल में शराब पीने से मना करने पर दो गुटों में खूनी संघर्ष देखने को मिला, इस मारपीट में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस मारपीट में दो महिलाएं भी शामिल थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Bloody clash after drinking alcohol in Bhopal, 10 people injured
शराब पीने से मना करने पर खूनी संघर्ष

By

Published : Dec 23, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 7:26 PM IST

भोपाल।राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीयूष कॉलोनी में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है, मामले में दोनों गुटों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी, चाकू, डंडे और फरसे से हमला किया था, हमले में 2 महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

शराब पीने से मना करने पर खूनी संघर्ष
  • शराब पीने के बाद दोनों गुटों में हुआ विवाद

राजधानी के अवधपुरी इलाके में शराब पीने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, इस मारपीट में 10 लोग घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं दोनों ओर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

  • मजदूर वर्ग के हैं दोनों पक्ष

पुलिस के मुताबिक पीयूष कॉलोनी में रहने वाला मोहन बीती रात अपने घर के बाहर बैठकर शराब पी रहा था, इसी बात को लेकर शुभम से विवाद हो गया, बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई, और दोनों परिवार के लोग घर से बाहर आकर एक दूसरे पर कुल्हाड़ी, चाकू, डंडे से वार करने लगे, दोनों पक्ष मजदूर वर्ग से हैं और लोहा पीटने का काम करते हैं जिसके चलते उनके घरों में यह धारदार हथियार रखे हुए थे.

  • दोनों पक्षों में पहले भी हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, वहीं मामला उस दिन पुलिस के पास नहीं पहुंचा था, क्योंकि दोनों पक्षों में मारपीट नहीं हुई थी, बीती रात उसी दिन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए, वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details