भोपाल।मध्य प्रदेश से तीन राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है. वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि इन 3 में से 2 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. राज्यसभा के चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि जल्द ही इस मामले को लेकर एक बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई जाएगी.
वर्तमान में राज्यसभा की 2 सीटें बीजेपी के पास हैं और एक सीट से दिग्विजय सिंह राज्यसभा में है. राज्यसभा सांसद प्रभात झा दोबारा राज्यसभा जाने का इंतजार कर रहे हैं और अगर प्रभात झा राज्यसभा पहुंचते हैं तो वे उनकी तीसरी बारी होगी. इसके साथ ही बीजेपी 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. अनुसूचित जाति और जनजाति के नेताओं में लाल सिंह आर्य और रंजना बघेल को भी मौका मिल सकता है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत भी दावेदार माने जा रहे हैं.