भोपाल।राजधानी के रातीबड़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी के अनुसार मृतक भूपेंद्र विश्वकर्मा से जालसाजों ने हमीदिया रोड भोपाल स्थित यस बैंक में अमायरा ट्रेडर्स के नाम से खोले गए खाते में रकम ट्रांसफर करवाई थी. अमायरा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर और एक बैंक कर्मचारी समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले एसआईटी राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस इस मामले में रुपये ट्रांसफर करवाने वाले मुख्य आरोपी की अभी तलाश कर रही है.
पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में फंसा :रातीबड़ थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र कुमार विश्वकर्मा यहां अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. बीती 13 जुलाई को पूरे परिवार ने सामूहिक सुसाइड कर लिया था. पुलिस को भूपेंद्र विश्वकर्मा के घर से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला था. इसमें उन्होंने अपने साथ हुई जालसाजी के बारे में विस्तार से लिखा था. सुसाइड नोट से खुलासा हुआ था कि भूपेंद्र पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में ऑनलाइन जालसाजों के चंगुल में फंस गए थे. इसके साथ ही ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप के माध्यम से उन पर करीब 17 लाख का कर्ज हो गया था.