मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: गैस पीड़ितों ने पोस्टकार्ड लिखकर लगाई गुहार, 34 साल से मुआवजे की मांग को लेकर कर रहे हैं संघर्ष

गैस पीड़ितों के मुआवजे की मांग को लेकर अप्रैल महीनें में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई नहीं हुई. जिससे नाराज गैस पीड़ितों ने 7 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर सुनवाई करने की मांग की है.

गैस पीड़ितों ने मुआवजे के लिएलगाई गुहार

By

Published : Apr 27, 2019, 10:53 PM IST


भोपाल। गैस पीड़ितों के मुआवजे की मांग को लेकर अप्रैल महीनें में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई नहीं हुई. जिससे नाराज गैस पीड़ितों ने 7 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर सुनवाई करने की मांग की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी इस मांग पर सुनवाई की जाए.

गैस पीड़ितों ने मुआवजे के लिएलगाई गुहार

गैस पीड़ितों के मुआवजे के लिए अप्रैल माह में सुनवाई होनी थी लेकिन अप्रैल माह खत्म होने जा रहा है पर गैस पीड़ितों की सुनवाई अब तक नहीं हुई. जिसको लेकर गैस पीड़ितों में खासी नाराजगी है. उनका कहना है कि वह पिछले 34 सालों से मुआवजे की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. गैस पीड़ित संगठन के नेता अब्दुल जब्बार का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां भी लगातार गैस पीड़ित संगठनों के साथ छलावा कर रही हैं. जिस कारण उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
जब्बार ने कहा कि उन्होंने अप्रैल माह में होने वाली सुनवाई को लेकर गैस पीड़ितों ने करीब 7 हजार पोस्टकार्ड अलग-अलग भाषाओं में अपनी मांग लिखकर गुहार लगाई है. जिसमें सब की एक ही मांग है गैस पीड़ितों का मुआवजा 5 गुना बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि हम लगातार सुप्रीम कोर्ट को अवगत करा रहे हैं लेकिन अभी तक हमारी पिटिशन की सुनवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details