भोपाल।राजधानी के सेवासदन में आशादीप परामर्श केंद्र की शुरुआत हुई, जिसका शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने किया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तनाव एक ऐसी समस्या है जिससे प्रताड़ित होकर इंसान कई गलत कदम उठा लेता है. किसी को पढ़ाई का तनाव होता है, किसी को निजी जिंदगी में तकलीफ होती है, तो कहीं घर के लड़ाई- झगड़ों से भी इंसान तनाव में रहता है. ऐसे तनाव को मुक्त करने के लिए सेवा सदन में आशादीप की शुरुआत की जा रही है, जो सराहनीय है.
उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत
मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा परीक्षाओं के वक्त सबसे ज्यादा छात्र तनाव में रहते हैं. जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग में उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत की है. जिससे छात्रों को हो रही परेशानियों का समाधान किया जाएगा. छात्र कभी भी उमंग हेल्पलाइन में कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्याओं को शेयर कर सकते हैं. उमंग हेल्पलाइन तनाव मुक्त करने के लिए एक बेहतरीन साधन है.