भोपाल। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सभी सरकारी बिल्डिंगों को सजा दिया गया है. शहर में अलग-अलग जगह पर बैंक और मंत्रालयों के अलावा सभी सरकारी बिल्डिंगों को सजाया गया है. इन बिल्डिंगों को देखने के लिए लगातार शहरवासी पहुंच रहे हैं. साथ ही वहां फोटो भी खिंचवा रहे हैं.
दुल्हन की तरह सजी राजधानी भोपाल मंत्रालय, विधानसभा सहित कई बिल्डिंग सजाई गईं
शहर की मुख्य बिल्डिंग मंत्रालय और विधानसभा को सुंदर-सुंदर लाइटों से सजाया गया है. इसके साथ-साथ सतपुड़ा भवन, विंध्याचल भवन, पलाश रेसिडेंसी, जल संयंत्र भवन सहित तमाम बिल्डिंग सजाई गई हैं.
पढ़ें-'प्रस्तावना' संविधान की आत्मा, हम भारत के लोग...
सेल्फी लेते नजर आए लोग
बिल्डिंगों में लाइट का डेकोरेशन देख राह में चलने वाला हर व्यक्ति मौके पर रुक जा रहा है. सुंदर सजावट को देख लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और वहां अपनी फोटो खींचा रहे हैं. एक तरह से राजधानी भोपाल में सोमवार की शाम कई सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं.
दुल्हन की तरह सजी राजधानी भोपाल पढ़ें-गणतंत्र दिवस: संविधान के आवरण पृष्ठ का इस शहर से है गहरा नाता
प्रतिवर्ष सजाई जाती है बिल्डिंग
शहर के सभी सरकारी भवन हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर इसी तरह से सजाए जाते हैं, जिसमें राजभवन भी शामिल है. हर साल कई लोग इसे देखने पहुंचते हैं और मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.