भोपाल।मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, डीआईजी व आईजी भी वर्चुअली जुड़े. सीएम आवास पर आयोजित बैठक में सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों को लेकर चिंता जताई. सीएम ने ऐसी खबरों के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश अफसरों को दिए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध मदरसों की समीक्षा करने के आदेश अफसरों को दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों पर कड़ी नजर रखें, जहां से कट्टरता सिखाई जाती है.
पुलिस को नसीहत के साथ सराहना :इसके साथ ही सीएम शिवराज ने मीटिंग में बालाघाट में नक्सलियों पर की गई कार्रवाई की तारीफ की. बुरहानपुर में अवैध कब्जे हटाने पर भी पुलिस की पीठ थपथपाई. वहीं, कुछ मामलों को लेकर सीएम ने नसीहत भी दी. सीएम ने कहा कि एमपी में शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं. ठेके के अलावा कहीं और से शराब बिके तो कड़ी कार्रवाई करें. बता दें कि कुछ दिनों में घटी अप्रिय घटनाओं को लेकर सीएम ने ये समीक्षा बैठक ली. टीकमगढ़ जिले में छतरपुर पुलिस पर हमला और मंडला में व्यापारी और उसके बेटे के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट जैसे अनेक मामले हैं, जिसको लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे.