मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: कोविड मामलों में आ रही है तेजी से कमी, एक दिन में 3,375 नए संक्रमण मिले

Health bulletin
डिजाइन फोटो

By

Published : May 24, 2021, 6:37 AM IST

Updated : May 24, 2021, 8:02 AM IST

07:16 May 24

CM शिवराज का सागर दौरा

cm शिवराज सिंह

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रदेश समेत सागर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सरकार सख्ती कर रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर आएंगे. यहां CM कलेक्टोरेट कार्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर सागर में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करेंगे. इस दौरान 31 मई तक सख्ती के साथ सागर को अनलॉक करने पर भी चर्चा होगी. 

06:36 May 24

हेल्थ बुलेटिन

06:23 May 24

3,375 नए कोविड केसेस के साथ 75 की मौत

हेल्थ बुलेटिन

मध्यप्रदेश में अब धीरे-धीरे कोविड के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. 3,375 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,64,338 हो गई है. कोविड से 75 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,558 हो गया है. 7,587 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,99,014 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 57,766 मरीज एक्टिव हैं.

यदि हम चार प्रमुख शहरों की बात करे तो ग्वालियर में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. 110 कोविड के नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,275 हो गई है. ग्वालियर में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक कुल 528 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुल 443 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक 47,103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,644 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.  

वहीं सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,301 हो गई है. इंदौर में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,307 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 571 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,34,310 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,684 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. 

Last Updated : May 24, 2021, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details