भोपाल। MP Sport News: 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भोपाल में गुरुवार से आयोजित होने जा रही है. 10 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में करीब 4 हजार खिलाड़ियों के जुटने की उम्मीद है. वहीं मध्यप्रदेश (MP) में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए टैलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल में एक दिवसीय सर्च होगा तो आगामी दिसंबर माह तक हर जिले और संभाग में जिला खेल अधिकारी अपने स्तर पर प्रतिभाओं का चयन करेंगे.
64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता
इधर 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में कई ओलंपिक (olympic) खिलाड़ी भी शामिल होंगे. भोपाल पहुंचे नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Rifle Association of India) के सेक्रेटरी जनरल कुंवर सुल्तान सिंह के अनुसार प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतर खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे. इसके अलावा 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 31वी क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी.
Ramdhun में नहीं पहुंचे Digvijay Singh, रामेश्वर शर्मा का तंज-राम विरोधी कैसे आएंगे राम के पास
4 हजार खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा
भोपाल के गोरेगांव स्थित राज्य शूटिंग एकाडेमी में गुरुवार से शूटिंग खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने वाला है. यहां 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) का शुभारंभ खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी. प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भोपाल पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल कुंवर सुल्तान सिंह,ज्वाइंट सेक्रेट्री जनरल पवन सिंह तथा सेक्रेटरी राजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कई ओलंपिक खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.
ट्रैप शूटिंग की 3 लाइन
गोरेगांव एकेडमी में इस प्रतियोगिता को देखते हुए 50 मीटर की 60 लेन, 10 मीटर की 70 और 25 मीटर की 50 लेन तैयार की गई है. ट्रैप शूटिंग की 3 लाइन भी तैयार की गई हैं. साथ ही डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी के साथ ही जिम व अत्याधुनिक डाइनिंग की व्यवस्था भी खिलाड़ियों के लिए की गई है.यह स्टार खिलाड़ी रहेंगे मैदान में.प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग के यह सभी स्टार खिलाड़ी मैदान में होंगे. जिसमें दीपक कुमार, अंजलि मंदर भागवत, दीपाली देशपांडे, दिव्यांश सिंह परमार, अपूर्वी चंदेला,संजीव राजपूत, ऐश्वर प्रताप सिंह, अंजुम मोदगिल, तेजस्विनी सावंत, श्रेया अग्रवाल ,यश वर्धन, शशु तुषार शामिल हैं.
खेल विभाग का टैलेंट सर्च
शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मध्य प्रदेश का खेल एवं युवा कल्याण विभाग टैलेंट सर्च प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहा है. यह सर्च प्रोग्राम अलग-अलग पखवाड़े में आयोजित किया जाएगा. इस खेल टैलेंट सर्च के माध्यम से खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स ,फुटबॉल, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल ,कराटे, शूटिंग आदि खेलों में खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इसके लिए खेल विभाग नए सिरे से खाका तैयार कर रहा है.
किसानों का Vaccination Awareness Team को ऑफरः धान काटो-तब लगवाएंगे vaccine
भोपाल में एक दिन का टैलेंट सर्च
फ़िलहाल ऊपरी तौर पर मुख्य आयोजन भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगा. इसमें एक दिवसीय टैलेंट सर्च का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले जिला और संभाग स्तर पर यह आयोजन होगा, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्राम स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का चयन जिले के लिए होगा, जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी संभाग और संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद इसमें से खिलाड़ियों का चयन एकाडमी के लिए किया जाएगा.