मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 27800 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 811

मध्यप्रदेश में रविवार को 874 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 27800 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 811 हो गया है, 644 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 19132 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7857 मरीज एक्टिव हैं.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 26, 2020, 7:26 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में रविवार को 874 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 27800 हो गई है. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 811 हो गया है. 644 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 19132 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7857 मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन
हेल्थ बुलेटिन

इंदौर में रविवार को 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6858 हो गई है. इंदौर में 01 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 304 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 57 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 4660 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. और 1894 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

वहीं राजधानी भोपाल में 205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 5314 हो गई है. भोपाल में रविवार को 04 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में रविवार को 91 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 158 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 3481 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1675 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details