MP में 47,375 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1,141
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 990 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 47,375 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1141 हो गया है, 688 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 35713 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10521 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
सिंधिया का तीन दिवसीय ग्वालियर चंबल दौरा, इन नेताओं के साथ करेंगे चुनावी कैंपेन का आगाज
बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 से 24 अगस्त तक ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे. यहां वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे.
ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे सिंधिया, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्द ही ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे हैं. जहां सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.
उपचुनाव के वक्त डबरा को जिला बनाने की घोषणा करेंगे मुख्यमंत्रीः इमरती देवी
ग्वालियर के डबरा में नामांतरण शिविर में शामिल हुईं महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने डबरा को जिला बनवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो इस बारे में सीएम से बात कर चुकी हैं.
MP में फिर तेज हुई बंगला पॉलिटिक्स, विजयलक्ष्मी साधौ ने उठाए सवाल
मध्यप्रदेश में बंगला पॉलिटिक्स एक बार फिर तेज हो गई है, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बंगला खाली कराने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि जो अपात्र हैं, उन्हें बंगले दिए जा रहे हैं और जो पात्र हैं उनके बंगले लिए जा रहे हैं.